Spread the love

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

नववर्ष के आगमन और थर्टी फर्स्ट (31st December) के जश्न को देखते हुए, पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने चोपता-दुगलबिट्टा क्षेत्र के लिए विशेष सुरक्षा और यातायात प्लान तैयार किया है।

• ​प्रभावी यातायात व्यवस्था: चोपता की संकरी सड़कों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
• ​पार्किंग व्यवस्था: पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ने निर्धारित पार्किंग स्थलों का चयन किया है। सड़कों के किनारे अनियन्त्रित ढंग से वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आपातकालीन वाहनों को रास्ता मिलता रहे।


• ​हुड़दंगियों पर पैनी नजर: नववर्ष के जश्न के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने (Drink and Drive), तेज म्यूजिक बजाने और सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। सादे वस्त्रो में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
• ​सुरक्षा गश्त: चोपता, दुगलबिट्टा और आसपास के होटल/कैंपिंग क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

​रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील:
​”हम सभी पर्यटकों का स्वागत करते हैं। कृपया शांतिपूर्वक नववर्ष का आनंद लें, यातायात नियमों का पालन करें और स्थानीय पारिस्थितिकी का सम्मान करें। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”