Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि ऊखीमठ मुख्य बाजार में आर सी एम् के माध्यम से ग्राहकों को सत्तेदामो पर प्रचून जैसे अन्य सभी प्रकार के सामान प्राप्त होता है वहीं ऊखीमठ बाजार में संचालित आर सी एम् के पीयूसी संचालक ऊषा भट्ट ने बताया कि आर सी एम् का मतलब होता है कि राईट कांसेप्ट मार्केटिंग व खरीदारी करने का सही तरीका कहा कि इस संस्था से हर एक ग्राहक को कोई भी सामान जैसे प्रचून इत्यादि अच्छे व बजार के दामो कि तुलना में संत्तेदामो पर मिलता है।

साथ ही ऊषा भट्ट ने कहा कि इसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती है कहा कि इस आर सी एम् में जुड़ने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैक पासबुक व एक गारेनटर के साथ इच्छुक व्यक्तियों को इसमें जोड़ दिया जाता है जो कि निशुल्क रूप से होता है कहा कि अगर किसी ग्राहक द्वारा इस आर सी एम् संस्था से लगातार 6 महीने तक दो हजार रूपए का सामन खरीदा जाता है तो उसे एक महीने का दो हजार रूपए का सामान मुक्त में दिया जाता है भट्ट ने बताया कि इसमें जुड़ने से काफी फायदा ग्राहकों के लिए हो जाता है जैसे यदि कोई भी ग्राहक इस आर सी एम् संस्था से कोई भी सामान खरीदता है तो उसे सबसे पहले पक्का बिल व किसी भी सामान पर प्रिंट दामो से भी कम दाम पर व सामान ग्राहक को दिया जाता है।

पीयूसी संचालक ऊषा भट्ट ने बताया कि इस संस्था में प्रचून, कपड़े, बर्तन,सरफ, साबुन, इत्यादि सामान सत्तेदामो पर पक्का बिल के साथ मिलता है, उन्होंने ग्राहकों संस्था से सत्तेदामो पर सामान लेने कि आशा जताई है।