Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ – सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वी ओर 12वी का रिजल्ट जारी किया गया है वहीं ऊखीमठ में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर का 10 और 12 का रिजल्ट रहा 100% रहा है। कक्षा 10 में 87% के साथ तरुण रावत प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर आयुषी त्रिवेदी 85% और तृतीय स्थान पर इशांत शाह ने 83.2 % हासिल किये ,बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी 75% से ऊपर अंक हासिल किए है।

वहीं 12वीं में 77% के साथ सुधांशु और अभिलाषा दोनों विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और सभी बच्चे ने 70% से ऊपर अंक हासिल किये है।कक्षा 12 में 6 बच्चे और 10 में 11 बच्चे थे ।10 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विगत 4 वर्षों से प्रथम श्रेणी 6000, द्वितीय श्रेणी 3000, तृतीय श्रेणी 2000 नगद पुरस्कार दिया जाता है। रिजल्ट को लेकर स्कूल में खुशी का माहौल है. स्टूडेंट्स स्कूल में मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं.

इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता रावत ने कहा कि स्टूडेंट्स की पूरे साल की गई मेहनत का फल उनको मिला है. बच्चों के साथ-साथ उनके टीचर्स भी मेहनत करते हैं. अगर नतीजे अच्छे आते हैं तो बच्चों के परिजन और टीचर भी खुश होते हैं.दूसरी ओर बेहतरीन रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में भी काफी खुशी का माहौल है. सभी ने स्कूल में अपने टीचर्स, पैरेंट्स और दोस्तों को मिठाई बांटकर खुशी मनाई. स्टूडेंट्स का कहना हैं कि उनके साथ टीचर की मेहनत और मार्गदर्शन का परिणाम यह रिजल्ट है. उन्होंने कहा कि वे अब आगे की पढ़ाई कर स्कूल और परिजनों का नाम रौशन करेंगे.