Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

आज सांयकाल 7 बजे करीब पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रामबाड़ा से ऊपर खाई में फंसे हैं इस सूचना पर चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत मय हमराही कार्मिक, डी.डी.आर.एफ व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के साथ पुराना रामबाड़ा क्षेत्रान्तर्गत पहुंचे और खाई में फंसे यात्रियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनके सामने नदी किनारे पहुंचे। यात्रियों एवं रेस्क्यू टीम के बीच में मन्दाकिनी नदी का जल स्तर व बहाव काफी तीव्र था काफी देर की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा दोनों यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। दोनों यात्रियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों यात्री नीचे जल्दी पहुंचने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपना लिया था, जब गहरी खाई में फंस गए तो सहायता हेतु आपदा कंट्रोल रूम में कॉल की गई थी।