
रिपोर्ट- नरेंद्र रावत
गोपेश्वर- केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के स्थान मंडल में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रवेश द्वार में निर्मित उत्तराखंड राज्य के राज्यपशु कस्तूरी मृग एवम् पक्षी मोनाल का उदघाटन Dr Dhananjai Mohan IFS pccf(Hoff)उत्तराखंड के द्वारा किया गया।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर द्वारा आयोजित 01 दिवसीय वर्ड वाचिंग कार्यक्रम को संबोधित किया गया तथा श्री रुद्रनाथ यात्रा हेतु केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर की विभागीय वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। एवम् दिनांक 11/05/2025 को Dr Dhananjai Mohan IFS pccf(Hoff)द्वारा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग चौपता तुंगनाथ एवं सोर्खक का निरीक्षण भ्रमण किया गया ।
कार्यक्रम में वन संरक्षक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व गोपेश्वर श्री पंकज कुमार IFS प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर श्री तरुण एस IFS प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री कल्याणी IFS , प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग श्री सर्वेश कुमार दुबे,प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा भूमि सरंक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर श्रीमती प्रियंका सुड़ली ,उपप्रभागीय वनाधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर प्रदीप कुमार गौड़ जी मौजुद थे।