Spread the love

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल

प्रान्तीय व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कर्णप्रयाग में बैठक के दौरान कहा गया कि। जिन लोगों का प्रदेश इकाई के अनुसार कार्यकाल के तीन वर्ष का समापन जो चुका हैं।तो उनका वर्तमान में उसके पैड का कोई दायित्व भी नहीं माना जायेगा। बैठक के बातों पर चर्चा हुई। जिसके चलते बैठक में बैठे प्रतिनिधियों ने कहा कि। इन जगह पर जल्द से जल्द यहाँ चुनाव होना चाहिए। और ये बताया कि जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर नगर के अंतर्गत जो भी छोटे-छोटे नगर आते हैं,जैसे पीपलकोटी, छिनका,नन्दप्रयाग,आदिबद्री,
नारायणबगड़ आदि इन सभी जगह पर इकाइयों के कार्यकाल पूर्ण हो चुका हैं। इसलिए जगह पर यथासीघ्र चुनाव हो। उक्त बातों पर ये भी बताया गया कि।इन संबंधित इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारी/व्यापारीगण करने की घोषणा की ताकि जल्द से जल्द इन जगह समितियों का गठन कीजियेगा। और जल्दी इन जगह पर चुनाव प्रक्रिया होकर चुनाव हो सके।
और इस जिले के व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री ईश्वरी मैखुरी जी ने कहा कि जनपदों में इस वक्त नए-नए पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा हैं। इसलिए आप सभी नगरवासियों व्यापारीगण से निवेदन हैं,कि आप भी अपने जगह पर चुनाव का गठन करें।