रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग (अगस्त्यमुनि)- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में दो दिवसीय ( 24 – 25 अप्रैल 2024) बहिर्कक्ष वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2023-24 का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रप्रयाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के द्वारा ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमारे सामाजिक, मानसिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास और आपसी सामंजस्य से टीम भावना आदि बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने कहा कि सभी छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सभी अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोहक डॉ. मनीषा सिंह के द्वारा किया गया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर तथा 800 मीटर दौड़,1500 मीटर दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला प्रक्षेप, गोला प्रक्षेप, चक्का प्रक्षेप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मी. दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान तनुज पुरोहित बीकाॅम तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान सुशांत भण्डारी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर ने 100 मी. दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रूपा बीए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्राची बीए चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मोहित मेंगवाल बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान विजय बुटोला बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान अमन कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने, 200 मी.दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राची बीए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रूपा बीए चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान रितु बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मी. दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान विजय बुटोला बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सचिन बिष्ट बीए चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान सुशांत भण्डारी बीकाॅम द्वितीय सेमेस्टर ने 400मी. दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान उमा बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान स्मिता बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान आरती बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 800 मी. दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मोहित मेंगवाल बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सचिन बिष्ट बीए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान रोहित बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने, 800 मी. दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान उमा बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आरती बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान रिया बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 1500 मी. दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अंकुश सिंह नेगी बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रियांशु बीए चतुर्थ सेमेस्टर, रवि शंकर बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु बीएड द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अनुज बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान रोहित चौहान बीएड द्वितीय वर्ष ने, गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान साइना बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान करिश्मा बीएड द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान रश्मि बीएड द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। चक्का प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु बीएड द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पंकज कुमार बीएड द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान रविन्द्र सिंह बीए तृतीय वर्ष ने, चक्का प्रक्षेप छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान सलोनी नेगी बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान साइना बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान मोनिका बीए तृतीय वर्ष, ने प्राप्त किया। भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु बीएड द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पंकज कुमार बीएड द्वितीय वर्ष, सचिन कुमार बीएससी तृतीय वर्ष ने, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान साइना बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मोनिका बीए तृतीय वर्ष, कशिश बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। लम्बी कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान तनुज पुरोहित बीकाॅम तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान शुभम सिंह बीए चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान अमन कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान स्मिता बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मोनिका रावत एम. ए द्वितीय सेमेस्टर, रश्मि बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। ऊंची कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मोहित मेंगवाल बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान तनुज पुरोहित बीकाॅम तृतीय वर्ष, रोहित बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान उमा बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मोनिका रावत एम ए द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान स्मिता बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।तथा दिनांक 25 अप्रैल को समापन के अवसर पर 5000 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सचिन बिष्ट बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम, अंकुश सिंह बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, प्रियांशु सिंह बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान तथा मोहित बैरवाण एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मार्च पास्ट में बी. एड. संकाय ने प्रथम, कला संकाय ने द्वितीय तथा विज्ञान संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कीड़ा परिषद की सदस्य डॉ.तनुजा मौर्य, डॉ.कनिका बड़वाल,डॉ.राजेश कुमार, डॉ. संदीप शर्मा,श्री जितेंद्र रावत तथा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन श्री मनोज सिंह चौहान सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रप्रयाग, श्री दीपक रावत, एवं नवीन बिष्ट के द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, कोषाध्यक्ष महासंघ श्री भानु चमोला एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संपन्न कराने में स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग एवं उत्तराखंड जल संस्थान विभाग खंड अगस्त्यमुनि का विशेष योगदान रहा।