Spread the love

देहरादून – प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब उपचुनाव और निकाय चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश में बदरीनाथ, मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव होना है. बदरीनाथ सीट, राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में जाने के बाद खाली हुई. वहीं, मंगलौर सीट विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद से ही खाली है.भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक-दो दिन के भीतर चुनाव प्रभारी व चुनाव संयोजक की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय प्रकोष्ठों की बैठक बुलाई गई है. बहुत जल्द ही भाजपा के स्थानीय प्रकोष्ठ जिलों में जाकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों का पैनल तय कर दिया जाएगा. जिसका पार्टी अपने स्तर पर सर्वे कराएगी. जिसके बाद जिताऊ उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया जाएगा.पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनौपचारिक बातचीत में कहा जीत चुनाव में महत्वपूर्ण होती है. जीत के लक्ष्य को लेकर भाजपा अपने प्रत्याशियों को टिकट देती है. वहीं अगर हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो लोकसभा चुनाव में बेहद कम मतदान के बाद अंदर खाने पार्टी में इस चीज को लेकर के बेहद गंभीरता से विचार किया जा रहा है. चुनाव परिणाम में यदि बीजेपी का वोट शेयर गिरता है तो यह पार्टी के लिए बेहद चिंताजनक होगा.