Spread the love

रिपोर्ट नरेंद्र रावत

कर्णप्रयाग, 31 मई 2025 — डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में आज अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति के संयोजक श्री रवींद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश कुकरेती की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तम्बाकू केवल व्यक्ति विशेष ही नहीं, सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है। इससे होने वाली बीमारियाँ जैसे कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की समस्याएं अनेक परिवारों को प्रभावित करती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण — डॉ. भालचंद सिंह नेगी, डॉ. चंद्रावती, डॉ. वी. आर. अंथवाल, डॉ. चंद्रमोहन जंसवाँण, श्रीमती स्वाति सुन्दरियाल तथा डॉ. दिशा शर्मा भी उपस्थित रहे और सभी ने विद्यार्थियों को तम्बाकू और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली। यह आयोजन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।