



खाल, पोखरी जिला चमोली,
रिपोर्ट नरेंद्र रावत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर दिनांक 23 मई 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खाल में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, खालसरमोला के प्रबंधन में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु रावत ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अंशिका रावत को प्राप्त हुआ, तथा तृतीय स्थान आरोही और प्रिंस को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीना शाह, प्रधानाचार्या (हेडमिस्ट्रेस) उपस्थित रहीं। उनके साथ श्री गंगाराम सती (सहायक अध्यापक), श्री विष्णुप्रसाद दत्तभट्ट (सहायक अध्यापक), श्रीमती मीनाक्षी लूथरा (सहायक अध्यापिका), तथा चिकित्सालय कर्मियों में डॉ. रश्मि राणा (चिकित्सा अधिकारी) एवं श्री वासुदेव जोशी (सेवक) भी उपस्थित रहे।
