भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पार्टी संयुक्त मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम धामी ने भू कानून समेत तमाम मुद्दों को लेकर कहा कि राज्यहित में ऐसे तमाम विषयों का समाधान भाजपा ने किया है, करती है और करेगी भी सिर्फ भाजपा।
सीएम ने कहा हम सभी सौभागधाली हैं कि 550 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने जन्मस्थान में विराज रहे हैं। यह सब त्रेता युग के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व देश में जारी राम राज में यह सब संभव हो रहा है। प्रदेश में भी विपक्ष मुद्दाविहीन होकर अफवाह फैलाने की नीति पर काम कर रहा है। सीएम ने कहा विपक्ष के पास जनता के पास जाने का नैतिक साहस नहीं है और झूठ फैलाने का काम कर रहा है। हमे जनता में जाकर भाजपा सरकारों के ट्रेक रिकॉर्ड को रखना है। साथ ही सरकार के कामों के साथ-साथ विश्वास भी जगाना है कि शीघ्र ही यूसीसी, मूल निवास और सख्त भू कानून भी भाजपा सरकार ही लेकर आएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि सालों तक विरोधी खड़े नही हो पाएं। आम चुनावों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा जीतना सौ फीसदी तय है । लेकिन हमारी चुनौती है वो प्रचंड जीत, जिसके बाद विपक्ष वर्षों तक ठीक से खड़े होने की स्थिति में नहीं रहे। भट्ट ने कहा कि इस बार का चुनाव में पूरी तरह से मोर्चों पर आधारित होगा। लिहाजा मोर्चों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाना है। पांच जनवरी से लेकर चुनाव तक प्रत्येक मोर्चे को पूरी तरह से सक्रिय होकर दिए लक्ष्य अनुसार काम करना है।
भट्ट ने कहा हमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास जनता का सामने करने का साहस नहीं है तभी जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अफवाह एवं भ्रम फैलाकर वे परदे के पीछे से राज्य के विकास को अवरूद्ध करना चाहते हैं।
सीएम धामी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा मुद्दाविहीन होकर अफवाह फैलाने की नीति पर कर रहे काम
Related Posts
कमेड़ा में भारी बारिश से भूस्खलन से सड़क बन्द घंटो लग रहा जाम भारी बारिश के चलते सड़क मांग रहा 24 घंटे से बंद
Spread the love रिपोर्टर: नरेंद्र रावत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद रुद्रप्रयाग एवम् चमोली के बीच कमेड़ा 24 घंटो से भारी बारिश के कारण पड़ा बंद इस दौरान यात्रियों के गाड़ियों…
जनपद रुद्रप्रयाग में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद दिनांक 31 अगस्त 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग के कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत अमसारी गांव में दिन दहाड़े एक महिला को उसके पति द्वारा गोली मारकर…