देहरादून – राष्ट्र सर्वोपरि के पथ पर चलते हुए भाजपा ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार पार्टी का स्थापना दिवस ऐसे समय पर आया है, जब देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है। इस बार के चुनाव में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज्य में लोकसभा की पांचों सीटें प्रचंड बहुमत से जीतने का हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि बूथ टोली, पन्ना प्रमुख व शक्ति केंद्र स्तर पर मुस्तैद कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के प्रयासों से इस बार की जीत वर्ष 2014 और 2019 से भी बड़ी होने जा रही है।प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया। साथ ही पार्टीजनों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के मुखपत्र देवकमल के विशेषांक का विमोचन भी किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन किया, जिनकी मेहनत और त्याग से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। नई ऊर्जा का संचार करता है नमो का आना मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां आना हमेशा ही कार्यकर्ताओं और देवभूमिवासियों में नई ऊर्जा का संचार करता है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और यही कारण है कि केंद्र की योजनाओं से प्रदेश तेज गति से विकास पथ पर दौड़ रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एलान, कहा- ‘2014 व 2019 से भी बड़ी होगी इस बार की जीत’
Related Posts
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
Spread the love रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद श्री बदरीनाथ/श्री केदारनाथ धाम: 20 सितंबर। श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में सितंबर दूसरे सप्ताह के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि…
(दु:खद) सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह जोशीमठ टोपीडांग में हुए शहीद।
Spread the loveरिपोर्टर – नरेन्द्र रावत चमोली – 9 वीं स्वतन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अन्तर्गत 1842 पायनियर कम्पनी में तैनात तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह…