देहरादून – कांग्रेस में लगातार पार्टी छोड़ने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. इस कड़ी में अब दिनेश अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. दिनेश अग्रवाल ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद आज बीजेपी के प्रदेश स्तरीय कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी में ज्वाइन कर ली। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश अग्रवाल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान लिए जा रहे तमाम फैसलों को लेकर नाराज थे. हालांकि, उन्हें कांग्रेस के कई नेताओं ने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से खफा होकर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.वहीं, कांग्रेस ने आनन-फानन में दिनेश अग्रवाल को 6 साल के लिए पार्टी से भी निकाल दिया था. आज बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी कार्यालय में दिनेश अग्रवाल की ज्वाइनिंग के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मौजूद रहे. इसके अलावा हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी दौरान कार्यालय में नजर आए।इससे पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पहले भी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. ऐसे में दिनेश अग्रवाल के बीजेपी में आने के बाद आगे भी दल बदल का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान बीजेपी में शामिल होने वाले दिनेश अग्रवाल ने कहा कि आज कांग्रेस में नेतृत्व की कमी दिखाई देती है. उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है, उन्हें किसी तरह का न तो कोई लालच है और न ही उन्होंने किसी पद की डिमांड बीजेपी से की है.
दिनेश अग्रवाल ने थामा बीजेपी का दामन, बोले- ‘कांग्रेस में नेतृत्व की कमी, उन्हें पद से कोई लालच नहीं’
Related Posts
श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
Spread the love रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद श्री बदरीनाथ/श्री केदारनाथ धाम: 20 सितंबर। श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में सितंबर दूसरे सप्ताह के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि…
(दु:खद) सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह जोशीमठ टोपीडांग में हुए शहीद।
Spread the loveरिपोर्टर – नरेन्द्र रावत चमोली – 9 वीं स्वतन्त्र पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अन्तर्गत 1842 पायनियर कम्पनी में तैनात तुंगनाथ घाटी के सारी गांव निवासी हवलदार कुंवर सिंह…