देहरादून – लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के 76 हजार सर्विस मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट डाउनलोड कर लिए हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से 93,187 सर्विस मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को बताया, राज्य में इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) जारी किए गए थे। 93,187 ईटीपीबीएस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सर्विस वोटरों तक पहुंचाए गए थे। अभी तक 76 हजार पोस्टल बैलेट डाउनलोड हो चुके हैं।सात अप्रैल तक डाक मतपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। कहा, कुछ सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र जनपदों को प्राप्त होने भी शुरू हो गए हैं। कहा, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले समाचारपत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणीकरण कराना होगा। प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन को राजनीतिक दल, आवेदकों को राज्य या जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व प्रचार अवधि समाप्त हो जाती है।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की प्रक्रिया की शुरुआत देहरादून जिले में पांच अप्रैल से हो गई है। कल तक देहरादून में 1240 ऐसे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मत अंकित किया था। रविवार से पौड़ी जनपद में भी घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।
उत्तराखंड में घर से हो रहा बुजुर्गों का मतदान, 76 हजार वोटरों ने पोस्टल बैलेट किए डाउनलोड
Related Posts
*मुख्यमंत्री ने जनपद को दी 25 घोषणाओं की सौगात त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृति, सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा*
Spread the love रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद *केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविका: सीएम* *मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में लखपति दीदी अभियान- शक्ति…
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघठन की दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
Spread the love रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन शाखा जनपद रुद्रप्रयाग की दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन 20 एवं 21 सितंबर 2024 को लाटा बाबा…