Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

प्रदेशभर में अंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मासिक मानेदय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है। आंदोलित कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।

 

इस दौरान मानदेय वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर डटी ऊखीमठ तहसील परिसर में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता राणा जो की ग्रामसभा गडगू की रहने वाली है बृहस्पतिवार को अनशन में डटी रहने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में गुलुकोस की कमी के कारण कार्यकत्री का स्वास्थ्य बिगड़ गया था जिसके बाद उनका उपचार किया गया और अब उनकी तबियत ठीक है।

 

इस दौरान संगठन की पदाधिकारियों ने कहा कि एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, लेकिन सरकार कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्षा प्रेमा बर्तवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनीता भट्ट, जिला कोषाध्यक्ष उपासना सेमवाल,ब्लॉक महामंत्री सीमा नेगी, सचिव सुशीला शाह,कविता नेगी,लक्ष्मी बीरवाण मौजूद रही।