Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है,शिक्षकों के द्वारा सीधी भर्ती को लेकर जो विज्ञप्ति जारी की गई है,उसकी प्रतियां भी जलाई गई है।

वहीं ऊखीमठ ब्लॉक में बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर ब्लॉक शाखा ऊखीमठ ने शाखा के वरिष्ठ सदस्य विष्णु प्रसाद किमोठी, ब्लॉक अध्यक्ष ऊखीमठ गजेंद्र सिंह करासी, जनपदीय संयुक्त मंत्री दीपक नेगी की अगुवाई मे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ऊखीमठ मे प्रधानाचार्य सीधी भर्ती विज्ञप्ति की प्रतियों का दहन किया गया और प्रधानाचार्य के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग की गई इसी के साथ शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान गौरव असवाल, गौरव सती,अमित भंडारी, शक्ति सिंह पंवार,विश्वनाथ बेंजवाल विनोद असवाल, शिवानंद भट्ट, मुकेश शुक्ला,अवधेश भट्ट, विजयपाल रावत,विनीता सजवान,सुलेखा सेमवाल, सरोज, अजय कुमार फेगवाल,एन. एस. नेगी, दौलत सिंह बर्त्वाल,अनूप तिवारी आदि अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहें।