Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) रुद्रप्रयाग की टीम लगातार मतदान जागरूकता अभियान चला रही है। गुरुवार को बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली दूरस्थ ग्राम सभा जग्गी बगवान, ऊखीमठ के ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई।

नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि स्वीप एवं बैग के माध्यम से जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले निर्वाचन में जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा था या जहां चुनाव बहिष्कार हुआ था ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। सुपरवाइजर और बीएलओ अभियान के तहत घर- घर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। स्कूल- कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी अभियान जारी हैं। इसी क्रम में बैग की टीम पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को मतदान के अधिकार एवं इसकी ताकत की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की। वहीं ग्रामीणों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ भी दिलायी।