Spread the love

कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है. जबकि, नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

 

बता दें कि कांग्रेस पहले ही उत्तराखंड के 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी. इसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट दिया है तो टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला चुनावी मैदान में है. जबकि, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है, लेकिन कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी.वहीं, अब कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिसके तहत हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर वीरेंद्र रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार से होगा. लिहाजा, हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से यहां चुनाव रोचक हो गया है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है.ऐसे में अब प्रकाश जोशी का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट से होगा. वहीं, बीजेपी प्रत्याशियों की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है. टिहरी से बीजेपी ने एक बार फिर राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह 3 बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं.हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है. जबकि, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा साल 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुने जा चुके हैं.