Spread the love

रिपोर्टर -नरेंद्र रावत

आज जनपद चमोली के तीन खंडों गौचर , कर्णप्रयाग, कर्णप्रयाग ग्रामीण के स्वयं सेवकों द्वारा संघ के 6 कार्यक्रमो में से पहला कार्यक्रम वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष मनाया गया।

इस दौरान स्वयं सेवकों द्वारा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग से सीएमपी बैंड कर्णप्रयाग तक पूरे नगर में पद संचलन किया गया इस मौके पर नगर वासियों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर इस उत्सव को मनाया। इस दौरान नगर संघ प्रमुख राजेंद्र भंडारी जी ने बताया कि राजा विक्रमादित्य के कालखंड से इस प्रतिपदा को हिंदू समाज मनाता आया है। आगे संघ नगर चालक कर्णप्रयाग बेंजी लाल शाह ने इसे प्रभु श्री राम का राज्यभिषेक का भी पर्व बताया। नगर संघ चालक गौचर सुरेंद्र सिंह कनवासी ने बताया की सनातन संस्कृति के लिए यह अहम दिन है आगे सह विभाग कार्यवाह मुकेश नेगी ने अवगत कराया की।

9 तारीख से उनके कार्यक्रम शुरू हो गए हैं आज सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मुरलीधर चंदोला जी ने इस मौके पर वर्ष प्रतिपदा की पूरी रूपरेखा बताई।इस मौके पर नगरों के सभी स्वयं सेवक मोजूद थे।