रिपोर्ट। शम्भू प्रसाद
तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी ने अवगत कराया है कि ग्राम किणजाणी में हुए भूस्खलन/भू धंसाव से प्रभावित हुए परिवारों को जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्बारा उनके नेतृत्व में टीम द्बारा देर रात्रि को गांव में पहुंच कर भूस्खलन एवं भू धंसाव से प्रभावित हुए 57 परिवारों को खाद्यान्न कीट एवं 2-2 कम्बल प्रति परिवार वितरित किए गए। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि भूस्खलन के कारण जो ग्रामीणों की कृषि भूमि को जो क्षति हुई है उसका भी तहसील प्रशासन की टीम द्बारा आंकलन किया जा रहा है।
उन्होने अवगत कराया कि शिव लाल पुत्र कातिकू लाल निवासी ग्राम मनसुना तहसील उखीमठ का मकान भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त होने के कारण तहसील प्रशासन द्वारा ऐहैतुक सहायता राशि ₹5000, तथा एक खाद्यान्न किट एवं 02 कंबल वितरित किए गए।