Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ। नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों के पदभार ग्रहण करते ही नगर पंचायत के अन्तर्गत विकास कार्यो को गति मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह में सभी वार्डों के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।


समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि नगर पंचायत के चहुंमुखी विकास को लेकर एकजुटता से कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित पदाधिकारी यदि केन्द्र व प्रदेश सरकारों का सहयोग करते हैं तो नगर पंचायतों के अन्तर्गत विकास कार्यो को गति मिलने के साथ नगर पंचायतां का सर्वांगीण विकास संभव है।
उन्होंने कहा कि तोड़ी डाली-काकडागाड़ निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा शीध्र मोटर मार्ग को यात्रा मार्ग के रूप में विकसित किया जायेगा। साथ ही नगर क्षेत्र ऊखीमठ व केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो को गति देने की पहल की जा रही है। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्म्वाण ने सभी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को गति दी जायेगी तथा ऊखीमठ नगर क्षेत्र को तीर्थाटन व पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी। नवनिर्वाचित सभासद बलवीर पंवार ने कहा कि नगर क्षेत्रान्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण को लेकर सामूहिक पहल होनी चाहिए। सभासद प्रदीप धर्म्वाण, सरला देवी व पूजा देवी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसंती रावत, सामाजिक कार्यकर्ता खुशहाल नेगी, प्रधान संगठन निवर्तमान ब्लॉक संरक्षक संदीप पुष्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी, बलवंत रावत, दुर्गा देवी, घनानन्द मैठाणी, महावीर सिंह नेगी, रणजीत रावत, डॉ कैलाश पुष्वाण, नवदीप नेगी, पूर्व प्रधान मदन सिंह नेगी, सुरेन्द्र पुष्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष मिथला देवी, राजेन्द्र धर्म्वाण, रमेश चन्द्र सेमवाल, आशीष राणा, उमा धर्म्वाण, अजय कुमार, कुलदीप, परमवीर, बिहारी लाल, गोल्डी परासर, यशवीर रावत, दर्शन सिंह नेगी सहित नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी व विभिन्न वार्डों के ग्रामीण मौजूद थे।