रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
आज दिनांक 5/12/2024 को ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम सारी में
हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा संचालित समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण कार्यक्रम
(कोर्स का आयोजन 3/12/24 से 5/12/24 तक था , तीन दिवसीय)
का समापन किया गया।
इस परियोजना के तहत संचालित कार्यक्रमो को वित्तीय सहयोग मेक माय ट्रिप फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
जिसमे 41 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। (21 महिलाएं, 4 लड़कियां और 16 पुरुष)
(गांव से आए जो लोग उन गांव का नाम – मकू, सारी, ऊसाडा, पांव और हुड्डु,कांडा)
इस तीन दिवसीय फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग में रेड क्रॉस समिति के राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर एवरेस्ट विजेता श्रीमान मनीष कसनियाल द्वारा प्रतिभागियों को फर्स्ट ऐड की जानकारी, फर्स्ट ऐड के उद्देश्य, सीपीआर , ब्लीडिंग, फ्रैक्चर , बर्न, पॉइजन, मिर्गी, हाई अल्टीट्यूड में होने वाली परेशानी आदि अन्य 22 महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई साथ ही पट्टियों को बांधने, सीपीआर व स्ट्रेचर बनाने का डेमो व प्रैक्टिकल कराया गया, साथ ही अन्य अनुभवों को बताते हुवे फर्स्ट ऐड को अपने जीवन में कैसे प्रयोग करे इस की बारीकियां समझाई गई।
जिसमें हिम्मोत्थान सोसायटी के समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के ब्लॉक समन्वयक (Block coordinator) प्रदीप राणा द्वारा बताया गया कि पूरे मक्कू कलस्टर और तुंगनाथ घाटी में पिछले 2 सालों से लगभग 45 से 50 लोगों को स्थानीय टूर गाइड हेतु तैयार किया जा रहा है।
और इस परियोजना के तहत पूरे ब्लॉक में हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा 15 से 20 होम स्टे वित्तीय सहयोग प्रदान करके तैयार किए जा चुके हैं। और 15 स्थानीय ट्रेल व हाइक (जैसे लोकल फूड एक्सपीरियंस, नेचर वॉक ट्रेल , बल्डिंग ट्रेल आदि) भी गाइडों हेतु विकसित की गई हैं।
और जिसमे इन मास्टर गाइडों को एक स्थानीय आजीविका अर्जित करने का का सहारा प्रदान किया है।
और इस प्रशिक्षण के पश्चात गाइडों द्वारा स्थानीय ट्रैक व ट्रेल भ्रमण के तहत या भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित होती है दुर्घटना जैसे तो उसमें ये हमारे सभी गाइड जिनको हमने ट्रेनिंग दी है वह बेसिक ट्रीटमेंट वह सीपीआर देने के लिए सक्षम है और भविष्य में हमारे आगे जो ऐसे कार्यक्रम होंगे ऐसे कार्यक्रम में ये गाइड मास्टर ट्रेनर के रूप में विकसित किए जाएंगे।
हिम्मोत्थान सोसायटी की CRP कार्यकतरी अंजु बजवाल जी (कलस्टर रिसोर्स पर्सन) द्वारा बताया गया कि सोसाइटी द्वारा ऐसे कार्यकमों का गांव मैं टूरिज्म समुदाय से जुड़े लोगों के साथ समय समय पर आयोजन किया जाता है।