रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
गुप्तकाशी – थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम देवर में हुए हत्याकाण्ड का जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया खुलासा
हत्यारोपी को किया गया गिरफ्तार
इस हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने ढाई हजार रुपये का पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।
अभियुक्त का विवरण – महावीर कठैत पुत्र श्री दलीप कठैत निवासी ग्राम बिजराकोट, पो0 जखेड़ा, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 37 वर्ष)
पुलिस टीम का विवरण –
1. प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत
2. उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह
3. अपर उप निरीक्षक यशपाल रावत
4. मुख्य आरक्षी मनोज कुमार
5. आरक्षी गम्भीर
6. आरक्षी जय प्रकाश चौहान
7. मुख्य आरक्षी नवनीत (साइबर सैल)
8. आरक्षी राकेश रावत (साइबर सैल)