Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

ऊखीमठ – मंगलवार को पंचगाई हक हकुकधारी समिति ऊखीमठ की बैठक आहूत की गई। जोकि श्री केदारनाथ भगवान की चलविग्रह डोली को शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक विराजमान करने बाबत अंतिम बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता बसंती रावत संरक्षक पंचगाई हक हकूकधारी समिति ऊखीमठ व राजकुमार तिवारी अध्यक्ष केदारसभा के नितृत्व में की गई ।

बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय

1- सर्वसम्मति से 6 पंचगाई हक हकूकधारी का प्रस्ताव श्री केदारनाथ चल विग्रह डोली को ले जाने के लिए अनुमोदित किया गया।

धर्मेंद्र तिवारी- चुन्नी।

सुभम नौटियाल- मंगोली।

पंकज शुक्ला- डूंगर।

प्रियांशु तिवारी- पठाली।

दिनेश तिवारी- भटवाड़ी।

रणवीर सिंह पुष्पवान- चुन्नी।

2- अरविंद धर्मवाण को पंचगाई हक हकूकधारी समिति ऊखीमठ के उपरोक्त हकूकधारियों के परिचय पत्र बनाने का कार्य सौंपा गया।

3- दिनांक 6 मई से 9 मई कपाट खुलने की तिथि तक डोली प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी व डोली सह प्रभारी अंकितन धर्मवान द्वारा सभी हक हकूकधारियों से सहभागिता समर्पण के साथ सहयोग की अपेक्षा की गई है।

4- पंचगई हक हकुकधारियों के अलावा कोई डोली नहीं लेजा सकता साथ ही सभी चयनित हक हकूकधारी एक साथ रहेंगे।

5- केदारनाथ जी की चल विग्रह डोली परम्परा अनुसार कई जगह पर रुक कर पूजा अर्चना की जाती थी जिसे परंपरा अनुसार जिम्मेदारी पूर्वक पंचगाई के हक हकूकधारियों द्वारा किया जाएगा।

6- श्री केदारनाथ जी की डोली जहां पर रहेगी वहां पर 2 हकूकधारी उपस्थित रहेगें।

7- चल विग्रह डोली को लेजाते समय पूर्ण जिम्मेदारी डोली प्रभारी की रहेगी उनके निर्देशों का सभी हक हकूक धारियों को पालन करना पड़ेगा अगर कोई उनके नियमों का उलंघन करता है तो उस हकूकधारी को सदा के लिए इस जिम्मेदारी से हटा लिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी हकूकधारी की रहेगी।

8- सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह डोली को डोली प्रभारी व सह प्रभारी के निर्देशन पर ही ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम व कपाट के बंद होने पर केदारनाथ धाम से ओंकारेश्वर तक लाया जाएगा।

9- 6 मई को चल विग्रह डोली के उत्सव कार्यक्रम में कपाट खुलने तक 40 हक हकूकधारी सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में विजय राणा निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष, संदीप सिंह पुष्पवान सचिव पंचगाई हकहकूकधारी समिति, प्रदीप धर्मवाण निवर्तमान सभासद, संतोष त्रिवेदी, पवन राणा, प्रकाश रावत,अंजना रावत आदि लोग मौजूद रहे।