Spread the love

रीपोर्ट- शम्भू प्रसाद

आज दिनांक 08 फरवरी 2024 (गुरुवार) को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने थाना ऊखीमठ का वार्षिक निरीक्षण किया।


थाने पर लगी सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त थाना परिसर, थाना कार्यालय, सी0सी0टी0एन0एस0 कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, भोजनालय एवं थाने की बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जहां थाना परिसर की साफ-सफाई सही पायी गयी। थाने को आवंटित सरकारी सम्पत्ति का निरीक्षण कर पुलिस लाइन जी0पी0 लिस्ट के अनुरूप प्राप्ति तिथि का अंकन किये जाने के निर्देश दिये गये। कण्डम (खराब हो चुकी) सामग्री की सूची तैयार कर पुलिस लाइन भिजवाये जाने व इनके स्थान पर नई सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। थाने को आवंटित शस्त्रों का रख-रखाव एवं साफ-सफाई सही पायी गयी। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी। शस्त्रों की अच्छी हैंडलिंग करने पर उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह, मुख्य आरक्षी मुकेश नेगी, महिला आरक्षी ललिता को नगद पारितोषिक दिया गया।


आपदा प्रबन्धन उपकरणों का निरीक्षण कर इनके उपयोग की जानकारी हरेक कार्मिकों को होने के निर्देश देते हुए एसडीआरएफ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए।
थाने के सभी रिकॉर्ड्स एवं रजिस्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों व उसके बैकअप की जानकारी लेकर सीसीटीवी का रख-रखाव किये जाने के निर्देश दिए गए। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण अवसर पर उपस्थित कार्मिकों द्वारा बताया गया कि यहां पर कनेक्टिविटी की समस्या नहीं है व अधिकांश कार्य आनलाइन किये जा रहे हैं।
थाना कार्यालय सहित थाने में नियुक्ति के दौरान अच्छा कार्य करने पर उपनिरीक्षक पूजा रावत, मुख्य आरक्षी प्रकाश, आरक्षी पंकज आर्य, महिला आरक्षी ललिता व महिला आरक्षी लीना को नगद पारितोषिक दिया गया।
निरीक्षण के उपरान्त थाने के सभी कार्मिकों का सम्मेलन लिया गया, उनसे समस्यायें पूछी गयीं किसी भी कार्मिक द्वारा कोई भी समस्या नहीं रखी गयी।
थाने पर उपस्थित सभी विवेचकों के स्तर पर लम्बित विवेचनाओं की विवेचकवार समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणदोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये गये।
थाना ऊखीमठ के वार्षिक निरीक्षण अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन,
थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री सुबोध कुमार ममगाई, चौकी प्रभारी चोपता सतीश चन्द्र शाह, उपनिरीक्षक पूजा रावत, उपनिरीक्षक यातायात कमल कुमार, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।