Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

खबर रूद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत ऊखीमठ से है जहां वार्ड-1 के गांधीनगर क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से रास्ते निर्माण में ठेकेदार की मनमानी जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

बता दें कि वार्ड 1 में अधिक मात्रा में राजमिस्त्री रहते हैं जो अपने वार्ड के कार्यों को बहुत अच्छे तरीके से कर सकते है इसके बावजूद उन सभी बेरोजगारों को नकारा जा रहा है। इस बात को गंभीरता से लेने के बाद रास्ते निर्माण से नाखुश जनता द्वारा उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया वार्ड के जनता ने ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत की नाकामी को बताते हुए कहा है कि रास्ते का निर्माण बिलकुल खराब तरीके से किया जा रहा है

साथ ही नगर पंचायत के जेई के अनुपस्थिति में कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेई द्वारा रास्ते का कोई निरीक्षण कार्य नही किया जा रहा है। जिस कारण रास्ते की गुणवत्ता खराब तरीके से बन रही है साथ ही वार्ड की जनता ने ठेकेदार विवेक नेगी पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार से रास्ते की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर ठेकेदार पुलिस की धमकी के साथ पुलिस कार्यवाही की बात की जाती है। कार्य से नाखुश होने के कारण वार्ड की जनता ने प्रशासन से निवेदन किया की जब तक पीडब्ल्यूडी के जेई द्वारा रास्ते का निर्माण नहीं होता है तब तक रास्ते का कार्य बंद रखा जाए

साथ ही उपजिलाधिकारी द्वारा जनता को आश्वासन दिया गया की जब तक जांच कार्य पूर्ण नहीं हो पाता तब तक कार्य बंद रहेगा। इस दौरान देवेंद्र प्रसाद,दिनेश चंद्र,सतीश चंद्र,राधे लाल, अखिलेश,अरविंद,देवेश, हरीश लाल,दीप लाल, पंकज,प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।