
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रोकी गई है।
मार्ग सुचारु होने पर यात्रा पुनः प्रारम्भ होगी।
सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्लाइडिंग जोन के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित है। जिस कारण यहां पर सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है। इसके अतिरिक्त स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे जिनका कि एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है। यहां पर मार्ग खोले जाने के कार्यवाही गतिमान है तथा मार्ग के पूर्ण रूप से सुचारु होने पर यात्रा प्रारम्भ होगी।