Spread the love

रिपोर्ट – शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग – आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति वीरेंद्र बहादुर पुत्र दांत बहादुर बम निवासी ग्राम व पोस्ट पलाता थाना पलाता जिला कालीकोट नेपाल (हाल सोनप्रयाग) के कब्जे से कुल 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल व्हिस्की बरामद की गई, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का न्यायिक अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए अभियुक्त को जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

पुलिस टीम का विवरण- 

1- मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह

2- आरक्षी विनीत सैनी