
रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग – खबर केदारनाथ विधानसभा के मैखण्डा गांव से है जहां वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अमित मैखंडी की अध्यक्षता में अनुसूचित समाज की जनपद स्तरीय एक आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त जनपद के अनुसूचित जाति के लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम अमित मैखंडी द्वारा सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति को एक साथ रहने के लिए एक मजबूत संगठन की आवश्यकता है, जो ना केवल सरकार की जनकल्याण योजनाओं को घर घर पहुंचने का काम करेगी बल्कि अपने समाज के गरीब वर्ग को बढ़ाने के लिए भी काम करेगा।
उन्होंने बताया कि संगठन के माध्यम से वह गरीब असहाय लोगों की मदद तथा गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता पहुंचने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान अमित मैखंडी की उपस्थिति में सर्वसहमति से शिल्पकार स्वाभिमान सेवा संकल्प संगठन का गठन किया गया साथ ही छः प्रस्ताव पारित किये गए।
पदाधिकारियों का विवरण
अध्यक्ष – श्रीमती शुषमा देवी
उपाध्यक्ष – श्रीमती मिथिला देवी व श्री मुकेश
सचिव – श्री संजय मनवाल
सहसचिव – प्रवीण मैखंडी
कोषाध्यक्ष – श्री संदीप मैखंडी
संगठन महामंत्री – श्री देवेंद्र प्रसाद
संयोजक – श्री अमित मैखंडी
मीडिया प्रभारी – श्री शिशुपाल मैखंडी
संरक्षक – श्री ओ0 एल0 कोहली, श्री संत लाल, श्री विजय लाल
उपकोषाध्यक्ष – श्री प्रमोद देव
सदस्य – अनूप खुमरियाल, शिवम, विजय कुमार, भीम, प्रकाश चंद्र मेहरा आ