Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

🌴🌳🌴🌳

🌿 एसपी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में पिछले 15 दिवसों से आज तक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर कार्बन न्यूट्रिलाइज्ड रुद्रप्रयाग बनाये जाने की दिशा में चलाई जा रही मुहिम।

🌳🌱 आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा (रुद्रप्रयाग) में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन परिसर में खाली जमीन पर फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। हरेला पर्व से पूर्व ही रुद्रप्रयाग पुलिस को कार्बन न्यूट्रिलाइज्ड बनाये जाने के उद्देश्य से एसपी रुद्रप्रयाग ने स्वयं के प्रयासों से जनपद के ऐसे क्षेत्र जहां पर खाली भूमि पड़ी है व इस क्षेत्र में किसी भी सरकारी विभाग या स्थानीय व्यक्तियों के स्तर से रोपे जा रहे वृक्षों की देखभाल की जा सकती है, का चिन्हीकरण एवं चयन करते हुए बड़ी संख्या में पीपल एवं बरगद व अन्य फलदार वृक्षों का रोपण किया गया हैं। इस कार्य के लिए वन विभाग एवं स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया गया है।
🌳 वहीं आज जनपद रुद्रप्रयाग की पुलिस लाइन सहित सभी थाना चौकियों पर हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया है।
🌴जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से आम के 04, अमरूद के 02, आंवले के 17, जामुन के 02, पीपल के 15 बड़ (बरगद) के 15, फाइकस के 20, बुगन बेलिया के 19, अशोक के 08 सहित कुल 104 वृक्षों का रोपण किया गया है।
🌱पुलिस लाइन में आज आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम अवसर पर निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया सहित पुलिस लाइन में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।