रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
रूद्रप्रयाग – जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा-2024 को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के दृष्टिगत गुप्तकाशी से केदारनाथ तक तथा चोपता, तुंगनाथ में प्लास्टिक पैकेज्ड वस्तु एवं समस्त विक्रय सामग्रियों पर अनिवार्य रूप से रिफंडेबल डिपाजिट क्यूआर कोड लगाए जाने हेतु उप जिलाधिकारी ऊखीमठ द्वारा आदेश निर्गत किया गया है।
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत समस्त विक्रय सामग्रियों पर अनिवार्य रूप से रिफंडेबल डिपाजिट क्यूआर कोड लगाया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में प्लास्टिक की बनी या प्लास्टिक ढकी समस्त सामग्रियों पर क्यूआर कोड नहीं लगाया जाएगा उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा गुप्तकाशी से गौरीकुंड, ऊखीमठ व चोपता तुंगनाथ में डिपोजिट रिफंड सेंटर्स उपलब्ध हैं।