रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
*जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली विकास परक योजनाओं का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं का रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए।*
*शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया बस अड्डा एवं बेलनी में पार्किंग बनाए जाने के लिए स्थान का जिलाधिकारी द्वारा चिन्हिकरण किया गया जिसके लिए ग्रामीण निर्माण एवं सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।*
*जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग संचालन के लिए चिन्हित स्थान का किया गया निरीक्षण*
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ रुद्रप्रयाग शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर संचालित की जाने वाली विकास परक योजनाओं का रोड मैप तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग बाबा केदार एवं श्री बदरीनाथ धाम का मुख्य प्रवेश द्वार है तथा बाबा केदार श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले तीर्थ यात्रियों को शहर में पहुंचने पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए सभी अधिकारी शहर को निखारने एवं संवारने की दिशा में बेहतर ढंग से कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य करें। बेलनी पुल का निरीक्षण
बेलनी पुल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेलनी पुल में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता लोनिवि को पुल में जो भी पेंटिंग एवं रैलिंग का कार्य किया जा रहा है उसे तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुल में लाइटिंग व्यवस्था के लिए भी तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*पुराने विकास भवन का निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने पुराने विकास भवन में संचालित हो रहे कार्यालयों जिसमें सेवायोजन, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, खाद्य सुरक्षा विभाग आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने एवं सभी पत्रावलियों एवं अभिलेखों का ठीक ढंग से रख-रखाव करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेवायोजन विभाग के अनुदेशक को निर्देश दिए कि कार्यालय में संचालित हो रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में टाइपिंग करने आ रहे बच्चों के लिए रोस्टर तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुराने विकास भवन में स्थापित भूकंप अवरोधी भवन का भी निरीक्षण करते हुए यहां पड़े हुए मलबे को हटाने के निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए।
*हिलांस आउटलेट का निरीक्षण*
जिलाधिकारी द्वारा पुराने विकास भवन में संचालित हिलांस आउटलेट का भी निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध स्थानीय उत्पादों का जायजा लेते हुए जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता के माध्यम से संचालित हो रहे हिलांस के संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिसमें एक वर्ष का आय व्यय एवं ऑडिट रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
*शहर में पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए नया बस अड्डे एवं बेलनी में पार्किंग स्थल बनाए जाने के लिए निरीक्षण किया*
शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नया बस अड्डा के समीप डाट पुलिया की तरफ पार्किंग बनाए जाने के लिए स्थान चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को तीन दिन के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बेलनी में चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल का भी प्रस्ताव तीन दिन के भीतर ग्रामीण निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
*जिम कार्बेट मेमोरियल का निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने गुलाबराय में बनाए गए जिम कार्बेट मेमोरियल का निरीक्षण करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिम कार्बेट में म्यूजियम एवं काॅफी हाउस को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोटिंग संचालित करने के लिए खांकरा एवं पपड़ासू का स्थलीय निरीक्षण किया।*
जिलाधिकारी ने खांकरा में सिंचाई विभाग द्वारा संचालित जलाशय का स्थलीय निरीक्षण कर इसमें पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिसमें बोटिंग संचालित किए जाने तथा इस स्थान को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए जिसमें पार्क डेवलप करना, वाल पेंटिंग का कार्य किए जाने, झूले डेवलप करने, आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था एवं छोटी-छोटी दुकानों को डेवलप करने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई को अनिवार्य व्यवस्थाएं बनाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सीमा पपड़ासू से अलकनंदा नदी में बोटिंग कार्य किए जाने के लिए जिला पर्यटन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, सहायक अभियंता लोनिवि संजीव कुमार सैनी, निरीक्षक कोतवाल जयपाल सिंह नेगी, वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, कृतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।