रिपोर्टर – शंभू प्रसाद
पुलिस अधीक्षक एवं ऑपरेशन के निर्देशन में ऊखीमठ ब्लॉग के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सोमवार को चलाए गए इस जन जागरूकता अभियान में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध की रोकथाम, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, दंड संहिता कानून, उत्तराखंड पुलिस एप , मानव तस्करी, यातायात सुरक्षा के संबंध में विद्यालय के माध्यम से बालिकों को बताया गया। इस दौरान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ में जन जागरूकता अभियान एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया सभी छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, नवयुवकों में समाज में बढ़ रहे नशा की प्रवृत्ति पर रोक,नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई । महिलाओं के विरुद्ध होने वाले किसी भी अपराध पर चुप्पी ना साधने जागरूक रहने एवं डायल 112 नंबर एवं अन्य आवश्यक नंबरों पर इस प्रकार की शिकायतों को शीघ्र पुलिस को प्रेषित करने के संबंध में अवगत कराया गया। इस मौके पर कांस्टेबल पंकज कुमार, जगदीश आर्य, प्रकाश आर्य व विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे