Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

 

*जनपद स्तर पर नामित किए गए प्रभारी अधिकारी*

*अधिकारी आवंटित दायित्वों का करें ईमानदारी से निर्वहन: मुख्य विकास अधिकारी*

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलता पूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है। इसके साथ ही जरूरी व्यवस्थाओं को समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी अधिकारियों के साथ ही सहायक प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्वाचन में महत्वपूर्ण दायित्व आवंटित किए गए हैं। बताया कि निर्वाचन से पूर्व आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा नोडल जबकि समस्त उप जिलाधिकारी सहायक नोडल नामित किए गए हैं। इसी तरह मुख्य सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय आर्य को परिवहन संबंधी सभी आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी मुकुल कनौजिया को सहायक प्रभारी नामित किया गया है। निर्वाचन के दौरान मतपत्रों से संबंधित सभी दायित्वों के लिए जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे को प्रभारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतपेटी व लेखन सामग्री के लिए सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सुशील तिवाड़ी को प्रभारी अधिकारी जबकि प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह पटवाल को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान, मतगणना व प्रशिक्षण आदि के लिए मुख्य विकास अधिकारी नोडल, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट सहायक नोडल अधिकारी, जलपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली नोडल तथा पूर्ति निरीक्षक विजय शाह सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। प्रेक्षक व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा तथा कंट्रोल रूम हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय निर्वाचन के दृष्टिगत उपरोक्त कार्यों के सफल संपादन हेतु 17 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उन्होंने नामित किए गए सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्वों के निर्वहन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।