
उत्तराखंड में बुधवार को मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खास बात यह है कि राज्य में पिछले लंबे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. अब महीने के अंतिम दिन मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. उत्तराखंड में मौसम जनवरी महीने के अंतिम दिन करवट बदलने जा रहा है. स्थिति यह है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी राज्य के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर होने की संभावना है. पर्वतीय जनपदों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के कई जनपदों में गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग मान रहा है कि आज यानि बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी अच्छी बारिश और बर्फबारी मिल सकती है. प्रदेश में जहां पहाड़ी जिले बारिश बर्फबारी से प्रभावित रहेंगे तो मैदानी जिलों में भी तापमान में इसका असर दिखाई दे सकता है.