उत्तराखंड में बुधवार को मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खास बात यह है कि राज्य में पिछले लंबे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. अब महीने के अंतिम दिन मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. उत्तराखंड में मौसम जनवरी महीने के अंतिम दिन करवट बदलने जा रहा है. स्थिति यह है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने पर्वतीय जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भविष्यवाणी के अनुसार अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी राज्य के 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर होने की संभावना है. पर्वतीय जनपदों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के कई जनपदों में गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग मान रहा है कि आज यानि बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी अच्छी बारिश और बर्फबारी मिल सकती है. प्रदेश में जहां पहाड़ी जिले बारिश बर्फबारी से प्रभावित रहेंगे तो मैदानी जिलों में भी तापमान में इसका असर दिखाई दे सकता है.
जनवरी के आखिरी दिन मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट, उत्तराखंड में होगी बारिश बर्फबारी
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…