Spread the love

जयपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 123वां एपिसोड रविवार (29 जून) को प्रसारित हुआ। 22 भाषाओं में प्रस्तुत होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने योग दिवस पर चर्चा से की। इसके बाद आपातकाल का समय याद कर इसकी आलोचना की और कहा कि इमरजेंसी के समय लड़ने वाले लोगों को याद रखा जाना चाहिए। इस बीच सेहत पर बात करते हुए उन्होंने खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने की बात दोहराई और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की।

वहीं आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” का कार्यक्रम का प्रसारण जयपुर के खण्डेलवाल वैश्य महासभा ऑडिटोरियम में भी हुआ, जहां सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा जी ने समस्त कार्यकर्ता बंधुओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक गोपाल शर्मा ने प्रब्बुध जनों को सम्मानित भी किया। वहीं विधायक गोपाल शर्मा जी के साथ आलोक पारीक भाजपा नेता व प्रदेश सचिव अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ एवम मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा भी मौजूद रहे।

इस दौरान आलोक पारीक ने बताया कि जनता के बीच मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को आगे भी इसी प्रकार से प्रसारित किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में बताया कि इमरजेंसी के समय पर अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी गई थी। लोगों पर अत्याचार हुआ था, लेकिन भारत की जनता नहीं हारी और इमरजेंसी खत्म होने के बाद इसे लगाने वाले लोग चुनाव हार गए थे। हमें आपातकाल का विरोध करने वाले लोगों को याद रखना चाहिए जिससे संविधान बचाया जा सकता है। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की काफ़ी संख्या मौजूद रही।