Spread the love

रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद

19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, निर्वाचन की सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जीएस खाती की अध्यक्षता में अगस्त्यमुनि ब्लाॅक सभागार में निर्वाचन सामग्री को वितरण एवं प्राप्ति के लिए लगाए गए काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वरों को भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक ने उपस्थित कार्मिकों काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों से कहा कि सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं संवेदनशीलता के साथ करेंगे तथा सभी कार्मिक निर्वाचन सामग्री वितरण एवं प्राप्ति करते हुए अपना आचरण एवं व्यवहार बेहतर एवं सौम्य रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए तथा सामग्री को वितरण एवं प्राप्ति करते समय निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली निर्वाचन सामग्री एवं लिफापों को ठीक ढंग से चैक करते हुए वितरण कराएं तथा प्राप्ति के समय भी सभी सामग्री ठीक तरह से चैक करते हुए प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी को किसी भी तरह की कोई हड़बड़ाहट एवं घबराने की जरूरत नहीं है। सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें।

इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए तैनात किए गए माइक्रो ऑब्जर्वरों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व दिए गए हैं वह अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि उनका दायित्व होगा कि जिन बूथों पर उनकी तैनाती की गई है उन बूथों पर उनका पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में कड़ी निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व माकपोल होने से लेकर चुनाव पूर्ण होने तक पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जानी है।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट एवं मनोज सिंह बिष्ट ने निर्वाचन वितरण एवं प्राप्ति हेतु तैनात किए गए काउंटर सुपरवाइजरों एवं सहायकों को निर्वाचन सामग्री वितरण से लेकर निर्वाचन सामग्री की प्राप्ति तक की जाने वाली पूर्ण प्रक्रिया के बारे में पीपीटी के माध्यम से पूर्ण जानकारी दी। माइक्रो ऑब्जर्वर के मास्टर ट्रेनर आलोक बिष्ट ने भी ऑब्जर्वर के दायित्वों के संबंध में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी/उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट सहित माइक्रो ऑब्जर्वर काउंटर सुपरवाइजर एवं सहायक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।