Spread the love

रिपोर्टर- शम्भू प्रसाद

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी व केदारनाथ को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली संगम बाजार स्थित सुरंग को लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए तैनात पोलिंग पार्टियों की रवानगी व वापसी तक के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि एनएच द्वारा बीते एक माह से सुरंग का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम के ठीक ऊपर पहाड़ी पर साठ के दशक में निर्मित 65 मीटर लंबी सुरंग की एनएच द्वारा मरम्मत की जा रही है। सुरंग के ऊपरी हिस्से के साथ अन्य कार्य किए जा रहे हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। सुरंग मरम्मत के चलते केदारघाटी से जिला मुख्यालय आने वाले वाहन जगतोली बाईपास से गुलाबराय होते हुए पहुंच रहे हैं।वहीं, चमोली जिले से केदारघाटी जाने वाले वाहन भी बाईपास से होकर गुजर रहे हैं, जिससे वाहन संचालकों को लगभग छह किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ा रहा है। इधर, एनएच ने लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अगस्त्यमुनि से पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी के लिए सुरंग को खोल दिया गया है।सुरंग के संचालन होने से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। 20 अप्रैल से मरम्मत कार्य के लिए सुरंग को पुन: बंद कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि चुनाव पोलिंग पार्टियों की रवानगी व वापसी के लिए यह निर्धारित रूट है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों की रवानगी व वापसी में कोई दिक्कतें नहीं हो। इसके लिए सुरंग को कुछ दिन के लिए खोल दिया गया है।