
रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियाँ जोरों पर हैं और इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के वार्ड संख्या 2 ल्वारा से सुबोध बगवाड़ी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के गुप्तकाशी मण्डल के मण्डल महामंत्री रहे सुबोध बगवाड़ी एक समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता माने जाते हैं। हालांकि, पार्टी से अपेक्षित समर्थन न मिलने के चलते उन्होंने भाजपा से नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला लिया है।
सुबोध बगवाड़ी का सामाजिक और खेल क्षेत्र में भी गहरा जुड़ाव रहा है। स्कूल और कॉलेज के समय में वह क्रिकेट और वॉलीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं, जिससे युवाओं में उनकी खास पहचान है। उनके सरल स्वभाव, युवा नेतृत्व क्षमता और क्षेत्रीय मुद्दों पर स्पष्ट दृष्टिकोण ने उन्हें स्थानीय जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है।
चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले उन्होंने अपने कुल देवता भगवान बाणासुर, माँ राजेश्वरी और भगवान क्षेत्रपाल का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया। शुभ मुहूर्त में उन्होंने प्रचार-प्रसार की विधिवत शुरुआत की और पहले दिन लमगोण्डी सहित आसपास के कई गाँवों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्होंने अपनी भावनाएं और विकास के संकल्प साझा किए।
सुबोध बगवाड़ी का कहना है कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि सेवा है। उनका विजन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, युवाओं को अवसर, महिलाओं को सशक्तिकरण और मूलभूत सुविधाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाना है। स्थानीय जनता से मिल रहे समर्थन और उत्साह को देखकर यह साफ है कि उनका मुकाबला इस बार और भी दिलचस्प होने वाला है।
ग्रामीणों में सुबोध जी को लेकर एक आशा की किरण नजर आ रही है। अब देखना होगा कि यह युवा और जमीनी नेता अपनी प्रतिबद्धता और अनुभव के बल पर किस प्रकार से जनता का भरोसा जीत पाते हैं।