Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

अगस्त्यमुनी। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। अंदेरगढ़ी-धारतोलियूं मोटरमार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्यों का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क उनके कार्यकाल में 2012 में कटी थी और आज इस सड़क के डामरीकरण कार्यों का शुभारंभ करने का उन्हें सौभाग्य मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के कार्यों के लिए एक-जुट रहना पड़ेगा। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी ने कहा कि सड़क गांव के विकास की धुरी है और समय पर सड़क निर्माण व उसमें डामरीकरण किए जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रमोला ने कहा कि यह लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह निर्माण कार्य के दौरान उसकी गुणवत्ता पर नजर रखें। इस अवसर पर पंडित मनीष भट्ट ने मंत्रोच्चार के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के सहायक अभियंता अनुज भारद्वाज ने बताया कि अंदेरगढ़ी-धारतोलियूं मोटर मार्ग चार किलोमीटर डामरीकरण की लागत 365.07 लाख है, जबकि चंद्रापुरी-गुगली मोटर मार्ग पांच किलोमीटर लंबाई के डामरीकरण की लागत 535.10 लाख है। इसी वित्तीय वर्ष में यह निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। दोनों पुरानी सड़कों के कार्यों का भूमि पूजन के साथ ही शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता मातबर राणा सहित अन्य मौजूद थे।