रिपोर्टर – शम्भू प्रसाद
श्री केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली है इसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों को लेकर जुटी हुई है वहीं क्षेत्रीय लोग श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार को लेकर ना खुश नजर आ रहे है। अपनी इन्ही समस्याओं का निराकरण पाने के संबंध में बृहस्पतिवार को व्यापार संस्था श्री केदारनाथ द्वारा ऊखीमठ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे व्यापारियों द्वारा अपनी छ: सूत्रीय मांगों को रखा।
व्यापार संस्था की मांगे।
1- केदारपुरी में पूर्व से अपने व्यापार के माध्यम से यात्रियों वह व आगुंतुकों को अपना सहयोग प्रदान कर रहे व्यापारियों के 16- 17 जून 2013 की भीषण आपदा में समस्त स्थाई प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे वर्तमान 10 साल पूर्ण होने पर भी प्रभावित व्यापारियों को स्थाई प्रतिष्ठान हेतु उपयुक्त स्थान आवंटित किए जाएं।
2- व्यापार संस्था श्री केदारनाथ के अंतर्गत परिसर गोकुल कुंड से श्री केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों की व्यवस्था हेतु शौचालय, रेन सेंटर, पेयजल व्यवस्था व अलाव की व्यवस्था की जाए।
3- केदारपुरी में यात्रा वाहक खच्चरों की उपलब्धता के विषय में आवश्यक खच्चरों की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से किराया सहित पूर्व निर्धारित हो।
4- पर्यावरण को मध्य नजर रखते हुए प्रत्येक व्यापारी को कचरा पात्र संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाए व कूड़ा संग्रहण हेतु उपयुक्त व्यवस्था की जाए।
5-विभिन्न समूह के माध्यम से जो प्रसाद (चोलाई लड्डू,शहद,धूप) निर्मित किया जाता है पूर्व की भांति मानकों को पूरा करते हुए समस्त समूह व्यापार संस्था श्री केदारनाथ को विश्वास में लेकर व्यापार संस्था के अंतर्गत प्रसाद वितरित करें।
6- व्यापार संस्था श्री केदारनाथ के अन्यत्र प्रशासन के माध्यम से टेंट व दुकान आवंटित किए जा रहे हैं जिसमें तहसील ऊखीमठ के निवासियों को ही प्राथमिकता दी जाए जो की पूर्व से हो और अपनी आजीविका यात्रा माध्यम से ही केवल चलते आ रहे हैं।