Spread the love

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही दावेदारों ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के कद्दावर छात्र संघ नेता और कई कांग्रेसी संगठनों से जुड़े मनीष बगवाड़ी ने नवीन जिला पंचायत ल्वारा लम्बगोंडी से दावेदारी प्रस्तुत की है ।गुप्तकाशी नगर पंचायत कटने के बाद नई जिला पंचायत ल्वारा लम्बगोंडी अब चर्चाओं में है, जिसके लिए सभी पार्टियों के नेता जीतोड़ मेहनत पर लगे हुए है।

कौन है मनीष बगवाड़ी?

मनीष बगवाड़ी छात्र राजनीति अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI से जुड़कर छात्रों के संघर्षों के लिए लड़े है और छात्र संघ पदाधिकारी भी रहे है तत्पश्चात हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ में सचिव पद पर रहकर कई छात्र आंदोलन को सफलता दिलाई । धीरे-धीरे राजनीतिक परिपक्वता होने के साथ-साथ तत्कालीन विधायक शैला रानी रावत और पूर्व विधायक मनोज रावत जी के बहुत करीबी भी हैं सामाजिक रूप से जुड़कर और अपने सरल स्वभाव के कारण आज अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान ओर छवि बनाने का काम मनीष बगवाड़ी ने किया है साथ ही 2006 से छात्र संघर्षों से जुड़े और राजनीतिक विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक छात्रों के संघर्षों के साथ रहे, इनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में जोगदान दिया गया ओर लगातार कांग्रेस पार्टी से जुड़कर सामाजिक सेवा की साथ ही इनके द्वारा युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष की भूमिका भी बखूबी निभाई गई।
तो देखना अब यह होगा क्या कांग्रेस पार्टी इस युवा नेता को अपना समर्थन देती है और जनता इनपर कितना प्रतिशत भरोसा जाता पाती है, जिसका निर्णय जिला पंचायत चुनाव में बखूबी देखा जाएगा।