ऋषिकेश – होली के दिन नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए। एक युवक का शव जल पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो युवकों की तलाश एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही है। होली के दिन तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र से तीन युवकों की डूबने की खबर आई है। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाना ने बताया कि थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में गंगा में नहाते समय ये घटनाएं हुई हैं। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि इसका पता लगाने के लिए एसडीआरएफ टीम का सर्चिंग अभियान जारी है।पहली घटना तपोवन के नीम बीच की है जहाँ पर 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नीम बीच नहाने पहुंचे। इसी बीच एक महिला गंगा में डूब रही थी तो सभी दोस्त उसे बचने नदी में कूदे और अक्षय भी कूद पड़ा। महिला को बचा लिया गया जबकि अक्षय नदी में डूब गया। वह एक योग का छात्र है और ऋषिकेश में कमरा लेकर किराये पर रहता है।दूसरी घटना ऋषिकेश के पास की है जहाँ पर 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा, पंजाब गंगा में नहाते समय डूब गए। डूबने की जानकारी अभी नहीं मिली है जिसकी जांच चल रही है।तीसरी घटना ऋषिकेश में नीर गुडडू के पास की है जहाँ पर 37 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह गंगा नदी में बह गए इनकी पहचान ग्वाल गांव, पो काफल पानी, टिहरी गढ़वाल के रूप में हई है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया गया है। सुरेंद्र एक रेलवे कंपनी में कुक का काम करता था। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
होली के दिन ऋषिकेश में डूबे तीन युवकों की मौत, एक शव बरामद, दो की खोजबीन जारी
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…