ऋषिकेश – होली के दिन नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए। एक युवक का शव जल पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो युवकों की तलाश एसडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही है। होली के दिन तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र से तीन युवकों की डूबने की खबर आई है। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाना ने बताया कि थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में गंगा में नहाते समय ये घटनाएं हुई हैं। उन्होंने जारी बयान में कहा है कि इसका पता लगाने के लिए एसडीआरएफ टीम का सर्चिंग अभियान जारी है।पहली घटना तपोवन के नीम बीच की है जहाँ पर 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नीम बीच नहाने पहुंचे। इसी बीच एक महिला गंगा में डूब रही थी तो सभी दोस्त उसे बचने नदी में कूदे और अक्षय भी कूद पड़ा। महिला को बचा लिया गया जबकि अक्षय नदी में डूब गया। वह एक योग का छात्र है और ऋषिकेश में कमरा लेकर किराये पर रहता है।दूसरी घटना ऋषिकेश के पास की है जहाँ पर 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा, पंजाब गंगा में नहाते समय डूब गए। डूबने की जानकारी अभी नहीं मिली है जिसकी जांच चल रही है।तीसरी घटना ऋषिकेश में नीर गुडडू के पास की है जहाँ पर 37 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह गंगा नदी में बह गए इनकी पहचान ग्वाल गांव, पो काफल पानी, टिहरी गढ़वाल के रूप में हई है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया गया है। सुरेंद्र एक रेलवे कंपनी में कुक का काम करता था। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
होली के दिन ऋषिकेश में डूबे तीन युवकों की मौत, एक शव बरामद, दो की खोजबीन जारी
Related Posts
38वें राष्ट्रीय खोलो की मशाला तेजस्वीनी का रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में किया गया भव्य स्वागत
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद रूद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी…
रुद्रप्रयाग पोखरी मोटरमार्ग पर निर्माणधीन पुल के क्रेन की ट्राली टूटने से एक व्यक्ति की हुई मौत, एक ब्यक्ति घायल।
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग…