हरिद्वार – 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है. हर दिन लाखों रामभक्तों का जत्था अयोध्या प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहा है. आज हरिद्वार से विधिवत रूप से करीब डेढ़ हजार राम भक्तों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधु संतों की मौजूदगी में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रेलवे द्वारा चलाई गई ‘आस्था’ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरिद्वार से अयोध्या के लिए ट्रेन को रवाना करने से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और नारियल फोड़कर तीर्थ यात्रा का शुभारंभ किया गया. राम भक्तों को मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बन रहा है. राम मंदिर आने वाले समय में विश्व का आध्यात्मिक केंद्र भी बनेगा. सीएम धामी ने कहा कि ट्रेन के संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा. इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति प्रदेश की जनता आभारी है। वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार से राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्त भी खासे उत्साहित नजर आए. जैसे ही राम मंदिर दर्शन के लिए डेढ़ हजार यात्रियों का जत्था हरिद्वार से रवाना हुआ तो पूरा स्टेशन परिसर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान राम भक्तों ने कहा कि सालों के इंतजार के बाद उन्हें भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. बता दें कि हरिद्वार से ‘आस्था’ स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होनी थी. भक्तों की सीट भी बुक हो चुकी थी. लेकिन अयोध्या में भक्तों की भीड़ बढ़ने से ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. लेकन 29 जनवरी को ट्रेन को रवाना किया गया है. यह ट्रेन 30 जनवरी की सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी. 30 और 31 जनवरी को अयोध्या में दर्शन करने के बाद 31 की शाम को पांच बजे रामभक्त हरिद्वार के लिए वापस रवाना होंगे.