Spread the love

रिपोर्टर – शंभू प्रसाद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पूरे देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से मनाई गई। इसी क्रम में पीसीसी सदस्य आनंद सिंह रावत ने ऊखीमठ ब्लॉक में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बता दें कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है।

इस दौरान आनंद सिंह रावत ने कहा की महात्मा गांधी के इन अथक प्रयासों व आंदोलनों से ही देश को अंग्रेजों की गुलामी से बाहर निकाला जा सका। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जीवन भर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया था साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश गांधी के बनाए सिद्धांतों पर चलने के लिए तत्पर है और हर किसी को बापू से प्रेरणा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।इस दौरान कार्यक्रम में बसंती रावत वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री,अवतार सिंह नेगी ब्लॉक अध्यक्ष, रणजीत रावत,कैलाश पुष्पवान, धर्मेन्द्र पुष्पवान, सुनील पाल आदि लोग मोजूद रहे।