श्रीनगर – उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हलमा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को खुले मंच पर चर्चा करने तक की चुनौती दे दी है. वहीं अनिल बलूनी के इटली वालों को अपना मानने वाले बयान पर भी गणेश गोदियाल ने जबाव दिया और पूछा कि बीजेपी की टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का मायका कहां है. पहले अनिल बलूनी इसका जवाब दें.गणेश गोदियाल ने कहा कि अनिल बलूनी कहते हैं कि वो तू-तू-मैं-मैं की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं तो एक मंच पर आ जाएं. दोनों का खर्चा भी कम हो जाएगा. इससे दोनों की तकलीफ भी कम होगी. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को चैंलेज दिया है कि एक मंच पर आकर अपनी काबिलियत साबित करें, वो खुद इसके लिए तैयार हैं.गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर अनिल बलूनी उनसे ज्यादा काबिल होंगे तो गढ़वाल की जनता उन्हें हार पहनाएगी. इतना ही नहीं गणेश गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई वरिष्ठ नेता एक मंच पर आकर उत्तराखंड के हितों पर उनसे बात करे, अनिल बलूनी तो वैसे भी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे.इसके अलावा गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेदार बीजेपी नेता के नाम पर चुप्पी क्यों साधी है? वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के गांव जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें चुनावों में ही शहीद जनरल बिपिन रावत की याद आई है. दुर्घटना में जब सीडीएस बिपिन रावत शहीद हो गए थे, तब वो परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे थे.
गोदियाल ने दिया अनिल बलूनी को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज।
Related Posts
जब केदारघाटी के लोगों के रोजगार छीने जा रहे थे उस समय भाजपा प्रत्याशी फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर बैठी रही: मनोज रावत
Spread the loveरिपोर्ट। शम्भू प्रसाद ऊखीमठ । केदारनाथ विधानसभा मे आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने संयुक्त चुनाव…
ऊखीमठ मार्केट में दिखा बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल का जबरदस्त रोड- शो।
Spread the loveरिपोर्ट शम्भू प्रसाद ऊखीमठ – केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने रोड़ शो कर जनसंपर्क किया। साथ ही आस-पास के गांवों का भ्रमण कर…