श्रीनगर – उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हलमा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को खुले मंच पर चर्चा करने तक की चुनौती दे दी है. वहीं अनिल बलूनी के इटली वालों को अपना मानने वाले बयान पर भी गणेश गोदियाल ने जबाव दिया और पूछा कि बीजेपी की टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का मायका कहां है. पहले अनिल बलूनी इसका जवाब दें.गणेश गोदियाल ने कहा कि अनिल बलूनी कहते हैं कि वो तू-तू-मैं-मैं की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं तो एक मंच पर आ जाएं. दोनों का खर्चा भी कम हो जाएगा. इससे दोनों की तकलीफ भी कम होगी. गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को चैंलेज दिया है कि एक मंच पर आकर अपनी काबिलियत साबित करें, वो खुद इसके लिए तैयार हैं.गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर अनिल बलूनी उनसे ज्यादा काबिल होंगे तो गढ़वाल की जनता उन्हें हार पहनाएगी. इतना ही नहीं गणेश गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी का कोई वरिष्ठ नेता एक मंच पर आकर उत्तराखंड के हितों पर उनसे बात करे, अनिल बलूनी तो वैसे भी उनके सामने टिक नहीं पाएंगे.इसके अलावा गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अंकिता भंडारी की मौत के जिम्मेदार बीजेपी नेता के नाम पर चुप्पी क्यों साधी है? वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के गांव जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें चुनावों में ही शहीद जनरल बिपिन रावत की याद आई है. दुर्घटना में जब सीडीएस बिपिन रावत शहीद हो गए थे, तब वो परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचे थे.
गोदियाल ने दिया अनिल बलूनी को खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज।
Related Posts
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने सीमा बढ़ाई, अब प्रधान पद प्रत्याशी 75 हजार कर सकेंगे खर्च।
Spread the love देहरादून: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को खर्च की सीमा बढ़ाने के संबंध में पत्र भेज दिया। निकाय चुनाव के…
ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम सारी में हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण कार्यक्रम (कोर्स का आयोजन
Spread the love रिपोर्ट शम्भू प्रसाद आज दिनांक 5/12/2024 को ऊखीमठ ब्लाक के ग्राम सारी में हिम्मोत्थान सोसायटी द्वारा संचालित समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय…