रिपोर्ट शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ, 12 जुलाई 2025 — शिक्षा सत्र 2025–26 की प्रथम अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की आम बैठक आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री संदीप पुष्पवान ने की, जिन्हें लगातार 17वीं बार अध्यक्ष चुना गया, जो विद्यालय और अभिभावकों के बीच उनके विश्वास और प्रभावशाली नेतृत्व का परिचायक है।
बैठक की शुरुआत में सचिव द्वारा गत सत्र की कार्यवाही का वाचन किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके पश्चात पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में:
अध्यक्ष: श्री संदीप पुष्पवान
उपाध्यक्ष: पदेन प्रधानाचार्य
सचिव: श्री गौरव असवाल
कोषाध्यक्ष: श्रीमती प्रमिला रावत
के नाम सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य सक्रिय सदस्य भी कार्यकारिणी में सम्मिलित किए गए।
बैठक में विद्यालय के शैक्षिक विकास, संसाधनों की व्यवस्था और छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। प्रमुख बिंदुओं में:
नवनिर्माणधीन भवनों की निगरानी और देखरेख में पी.टी.ए. की सक्रिय भागीदारी
आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कक्षा कक्षों की मरम्मत हेतु कार्यवाही
रसायन विज्ञान प्रवक्ता के रिक्त पद को शीघ्र भरने का प्रस्ताव
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को जूते और स्वेटर प्रदान करने की पहल
विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति और अनुशासन पर विशेष बल
पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा और शैक्षिक गुणवत्ता सुधार का संकल्प
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय के चहुंमुखी विकास हेतु समर्पण की भावना के साथ अपने सुझाव दिए और सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। यह बैठक न केवल विद्यालय के भविष्य की रूपरेखा तय करने में सहायक रही, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के आपसी सहयोग की मिसाल भी बनी।
विद्यालय परिवार द्वारा यह उम्मीद जताई गई कि नवगठित कार्यकारिणी के नेतृत्व में आने वाला सत्र विद्यार्थियों के लिए और भी अधिक सशक्त, संसाधनयुक्त और गुणवत्तापरक होगा।
