Spread the love

रिपोर्ट शम्भू प्रसाद

7 जून की दोपहर में केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट ने हाइवे पर करवा दी. इस घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी माहौल पैदा हो गया. अब इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जिस वक्त हेलीकॉप्टर सड़क पर क्रैश हुआ उसे वक्त तेज गति से हेलीकॉप्टर के पंख घूम रहे थे. यात्री बमुश्किल हेलीकॉप्टर से निकलकर बाहर आए।


वहीं इस दौरान घटनाओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) रुद्रप्रयाग के जिला संयोजक नितिन नेगी ने आज उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में केदारनाथ धाम मार्ग पर संचालित हो रही हेलीकॉप्टर सेवाओं की अव्यवस्थाओं, बार-बार हो रही दुर्घटनाओं, ध्वनि प्रदूषण और तीर्थ क्षेत्र की गरिमा पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
नितिन नेगी ने बताया कि गत वर्षों में कई बार हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में रही है। साथ ही इस क्षेत्र की धार्मिक पवित्रता, जैविक विविधता और सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है साथ ही उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार हेली व्यवस्था पर 20 दिन के अंदर संज्ञान नहीं लेता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सरकार के खिलाफ जनांदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।